Get App

Farming tips: कम लागत में चाहते हैं रोज मुनाफा, इस फूल की खेती से होगी धुआंधार कमाई!

Farming tips: मध्य प्रदेश के निमाड़ इलाके में अब किसान पारंपरिक फसलों से हटकर गुलाब की खेती की ओर बढ़ रहे हैं। कम मेहनत और ज्यादा मुनाफे वाली यह खेती किसानों के लिए नया सहारा बन गई है। लगातार मांग और रोज़ की कमाई के कारण अब गुलाब की खेती को “किसानों का ATM” कहा जाने लगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 2:43 PM
Farming tips: कम लागत में चाहते हैं रोज मुनाफा, इस फूल की खेती से होगी धुआंधार कमाई!
Farming tips: किसान एक एकड़ से 4 से 8 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के निमाड़ इलाके में खेती का तरीका अब तेजी से बदल रहा है। यहां के किसान अब गेहूं, सोयाबीन या कपास जैसी पारंपरिक फसलों की जगह ऐसी खेती की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें मेहनत कम और मुनाफा कई गुना ज्यादा है। इसी बदलाव की मिसाल बन चुकी है गुलाब की खेती, जिसे अब लोग मजाक-मजाक में “किसानों का ATM” कहने लगे हैं। दरअसल, गुलाब की फसल में लागत बहुत कम आती है, लेकिन इसकी कमाई रोजाना होती है। सबसे खास बात ये है कि इसकी मांग कभी घटती नहीं चाहे शादी-ब्याह का सीजन हो, त्योहार हो या पूजा-पाठ, हर समय गुलाब की पंखुड़ियां बाजार में बिकती रहती हैं।

यही वजह है कि निमाड़ के कई किसान अब गुलाब की खुशबू से अपनी जिंदगी बदल रहे हैं। कुछ ही बीघे जमीन में गुलाब उगाकर वे महीनों की नहीं, बल्कि हर दिन की आमदनी कमा रहे हैं।

क्यों बढ़ रही है गुलाब की खेती की मांग

गुलाब का फूल अब सिर्फ सुंदरता या खुशबू के लिए नहीं, बल्कि कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। इससे बनने वाले उत्पाद जैसे गुलकंद, गुलाब जल, इत्र, अगरबत्ती और कॉस्मेटिक आइटम्स की मांग भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से अब मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के किसान भी इस खेती की ओर रुख कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें