Market news : बाजार ने पिछले सप्ताह की गिरावट से वापसी की और साल 2023 का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया। दिसंबर के अंतिम हफ्ते में, इसने कई पॉजिटिव फैक्टर्स के चलते नए मील के पत्थर पार किए। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड पैदावार में गिरावट, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, विदेशी निवेशकों की ओर से बढ़ी खरीदारी और दुनिया के बड़े केंद्रीय बैंकों द्वारा दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से बाजार को सपोर्ट मिला। 29 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,133.3 अंक या 1.60 फीसदी बढ़कर 72,240.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 382 अंक या 1.78 फीसदी उछलकर 21731.4 पर बंद हुआ।