Get App

मार्केट के बुरे दिन खत्म होते दिख रहे, क्या आप मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं?

स्टॉक मार्केट का मूड बदला दिख रहा है। 19 मार्च को लगातार तीसरे दिन स्टॉक मार्केट्स में अच्छी खरीदारी दिखी। इस मार्केट रिकवरी का फायदा उठाने के लिए आप अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर सकते हैं। इससे आपका मुनाफा काफी बढ़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 12:27 PM
मार्केट के बुरे दिन खत्म होते दिख रहे, क्या आप मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं?
इस गिरावट के बाद इंडियन मार्केट्स की वैल्यूएशन घटी है।

स्टॉक मार्केट में 19 मार्च को लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी। निवेशकों ने पिछले छह महीनों से जारी गिरावट के बाद राहत की सांस ली है। इस गिरावट की वजह से छोटे-बड़े स्टॉक्स की कीमतें काफी गिर गई हैं। इससे निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सवाल है कि क्या इंडियन मार्केट्स के लिए बुरे दिन खत्म हो गए हैं?

इंडियन मार्केट्स की वैल्यूएशन घटी

इस गिरावट (Market Fall) के बाद इंडियन मार्केट्स की वैल्यूएशन घटी है। इधर, इनफ्लेशन कंट्रोल में आता दिख रहा है। लंबे समय बाद विदेशी फंडों (FIIs) ने इंडियन मार्केट्स (Indian Stock Markets) में खरीदारी की है। अनुमान है कि विदेशी फंडों की खरीदारी इंडियन मार्केट में जारी रहेगी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी की वजह से अमेरिकी इकोनॉमी को नुकसान हो सकता है। इसका असर अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स पर दिख रहा है। मार्च में अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई है।

अमेरिकी इकोनॉमी के मंदी में जाने का डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें