मार्केट में पिछले साढ़े चार महीनों से जारी गिरावट से आप मायूस है? अगर हां तो आपको हम उन स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने गिरावट के बीच भी निवेशकों को मालामाल किया है। निफ्टी 500 इंडेक्स के कई स्टॉक्स ने गजब का लचीलापन दिखाया है। गिरावट की आंधी में भी वे मजबूत दीवार की तरह खड़े रहे। गिरावट के दौरान भी तेजी का उनका सफर जारी रहा। खास बात यह है कि एनएसई के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में इन स्टॉक्स की करीब 90 फीसदी हिस्सेदारी है।
