मैं कई ऐसे युवाओं से मिल चुकी हूं जो खुद को ट्रेडर्स मानते हैं। इससे मुझे मशहूर ट्रेडर और इनवेस्टर मार्क डगलस की याद आती है। उन्होंने कहा था, "कोई व्यक्ति जो ट्रेड करता है, वह खुद के ट्रेडर होने का दावा कर सकता है। लेकिन, एक बात जो ट्रेडर को महान बनाती है, वह है मनोवैज्ञानिक खेल।" डगलस के जीने का तरीका काफी खर्चीला था। इससे उनकी पूरी कमाई खत्म हो गई और उन्होंने जल्द पैसे कमाने के लिए ट्रेडिंग शुरू की।