Get App

Stock Markets: ट्रेडर बनने जा रहे हैं? पहले सफल ट्रेडर बनने के लिए जरूरी कुछ बातों के बारे में जान लें

Stock Markets: आज कई युवा ट्रेडर बनना चाहते हैं। पिछले 4-5 सालों में स्टॉक मार्केट में आई तेजी का इसमें बड़ा हाथ है। लेकिन, दूसरों को देख ट्रेडर बनने का फैसला लेना आसान है और ट्रेडर के रूप में कामयाबी हासिल करना मुश्किल है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 11:41 AM
Stock Markets: ट्रेडर बनने जा रहे हैं? पहले सफल ट्रेडर बनने के लिए जरूरी कुछ बातों के बारे में जान लें
आप चाहे बाजार को जितना भी समझने का दावा कर लें, लेकिन आप मार्केट की हर ऐसी संभावित चाल को नहीं समझ सकते, जो आपके नुकसान की वजह बन सकती है।

मैं कई ऐसे युवाओं से मिल चुकी हूं जो खुद को ट्रेडर्स मानते हैं। इससे मुझे मशहूर ट्रेडर और इनवेस्टर मार्क डगलस की याद आती है। उन्होंने कहा था, "कोई व्यक्ति जो ट्रेड करता है, वह खुद के ट्रेडर होने का दावा कर सकता है। लेकिन, एक बात जो ट्रेडर को महान बनाती है, वह है मनोवैज्ञानिक खेल।" डगलस के जीने का तरीका काफी खर्चीला था। इससे उनकी पूरी कमाई खत्म हो गई और उन्होंने जल्द पैसे कमाने के लिए ट्रेडिंग शुरू की।

डगलस ने Trading में करीब सब कुछ गंवाने के बाद The Disciplined Trader और Trading in the Zone किताबें लिखी। युवाओं से बात करने के बाद मैंने पाया कि इनमें से कोई अमीर परिवार का नहीं था, जिससे लॉस को रॉइट-ऑफ किया जा सकता था। उनके पैसे मेहनत की कमाई के थे। फिर, मैंने Trading Chakra के पीयूष चौधरी से बात की। मेरा मकसद कुछ खास बातें जानना और उन्हें नए ट्रेडर्स के साथ शेयर करना था।

1. रिस्क मैनेजमेंट जरूरी है

आप चाहे बाजार को जितना भी समझने का दावा कर लें, लेकिन आप मार्केट की हर ऐसी संभावित चाल को नहीं समझ सकते, जो आपके नुकसान की वजह बन सकती है। अगर आप बड़े लॉस से बचना चाहते हैं तो आपको अनुशासित रहना होगा, नापतौल कर दांव लगाने होंगे। पहले से जांचे-परखे तरीकों से निवेश करना होगा। हर समय रिस्क को मैनेज करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें