Stock Markets: शेयर बाजार में आज 20 मई को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटे। इस गिरावट की मुख्य वजह मुनाफावसूली को माना जा रहा है। इसके अलावा ग्लोबल बॉन्ड यील्ड में उाछाल और कोविड मामलों में दोबारा बढ़ोतरी ने भी निवेशकों की चिंताएं बढ़ाई हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06% टूटकर 81,186.44 पर बंद हुआ। दिन के दौरान तो यह 905 अंकों तक फिसल गया था। सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 3 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए, जबकि बाकी सभी में बिकवाली देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट ऑटो, फाइनेंशियल और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली।