Get App

Stock Markets: मार्केट जब धड़ाम होता है तभी निवेश करने से मोटा पैसा बनता है, जानिए अभी आपको क्या करना चाहिए

इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 7 अप्रैल जैसी गिरावट कभी-कभी आती है। यह उन निवेशकों के लिए बड़ा मौका है, जो सस्ते भाव पर दिग्गज शेयरों में निवेश करना चाहते थे। कई ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक्स अट्रैक्टिव लेवल पर आ गए हैं। अगर इनवेस्टर सीधे शेयरों में निवेश नहीं करना चाहते तो वे म्यूचुअल फंड की SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 4:12 PM
Stock Markets: मार्केट जब धड़ाम होता है तभी निवेश करने से मोटा पैसा बनता है, जानिए अभी आपको क्या करना चाहिए
7 अप्रैल को एक झटके में इंडियन मार्केट्स 10 महीने के निचले स्तर पर आ गए।

इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 7 अप्रैल को आई गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। खासकर नए निवेशकों को इस गिरावट से बड़ा झटका लगा है। एक झटके में इंडियन मार्केट्स 10 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। लेकिन खास बात ये है कि निफ्टी ने 22000 का अपना अहम सपोर्ट लेवल बचा लिया है। अगर यह सपोर्ट लेवल टूट जाता तो हमारे शेयर बाजार के लिए मुश्किलें और बढ़ जातीं।

ऐसी गिरावट का मौका 5-10 साल में एक बार आता है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह निवेश का शानदार मौका है। ऐसा मौका 5-10 में सालों में एक बार आता है। इससे पहले साल 2020 में मार्च में ऐसा मौका आया था, जब कोविड की महामारी ने दस्तक दी थी। तब जिन निवेशकों ने मार्केट में निवेश किया था, आज वे रुपये के ढेर पर बैठे हुए हैं। कई निवेशकों का पैसा तो 7-8 गुना तक हो गया। 7 अप्रैल की गिरावट (Market Crash) भी निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका है। उन्हें डरने की जगह इस मौके का फायदा उठाने के बारे में सोचना चाहिए।

यह लंबी अवधि के लिए निवेश करने का सही मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें