Get App

अगर इस मार्केट में भी निवेश नहीं किया तो यह आपकी बड़ी भूल होगी, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

पिछले साढ़े चार महीनों से जारी गिरावट ने मार्केट की हवा निकाल दी है। हाई लेवल पर स्टॉक्स में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स काफी लॉस में हैं। मार्केट में गिरावट का सिलसिला खत्म होते नहीं दिख रहा है। लॉर्जकैप स्टॉक्स के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट आई है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 9:38 AM
अगर इस मार्केट में भी निवेश नहीं किया तो यह आपकी बड़ी भूल होगी, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
मार्केट में निवेश के सही मौके की पहचान करना नामुमकिन है। लेकिन, हर बड़ी गिरावट में खरीदारी करना आपके हाथ में है।

मार्केट में गिरावट शुरू होते ही इनवेस्टर्स को अपने निवेश की चिंता सताने लगती है। लोग शेयरों से पैसे निकालना शुरू कर देते हैं। ऐसा करना बड़ी गलती साबित होती है। शेयरों में अपने निवेश को निकालना न सिर्फ आपको बड़ा वेल्थ (संपत्ति) बनाने से रोकता है बल्कि इससे लंबी अवधि में आपके पैसे की वैल्यू भी घट जाती है। खासकर अगर आप यह सोचकर अपने शेयर बेच रहे हैं कि जब मार्केट में रिकवरी आएगी तो फिर से निवेश करेंगे तो यह सोच भी गलत है।

समझें कब बेचना है, कब खरीदना है

मार्केट (Stock Market) में निवेश के सही मौके की पहचान करना नामुमकिन है। लेकिन, हर बड़ी गिरावट (Market Fall) में खरीदारी करना आपके हाथ में है। अगर मार्केट में गिरावट के दौरान आपने निवेश किया तो फिर वेल्थ बनाना आसान हो जाता है। अगर आप मार्केट में तेजी के दौरान निवेश करते हैं तो लंबी अवधि में आपका रिटर्न कम रहेगा। अगर आप मार्केट में कामयाब होना चाहते हैं तो सिर्फ दो फैसले आपको सही लेने पड़ेंगे। पहला- आपको मार्केट से कब बाहर निकलना है। दूसरा-आपको कब मार्केट में दोबारा निवेश करना है। अगर आपने इन दोनों बातों का समझ लिया तो फिर आपको मार्केट के उतारचढ़ाव से चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

इनवेस्टमेंट में मनोविज्ञान की बड़ी भूमिका है 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें