मार्केट में गिरावट शुरू होते ही इनवेस्टर्स को अपने निवेश की चिंता सताने लगती है। लोग शेयरों से पैसे निकालना शुरू कर देते हैं। ऐसा करना बड़ी गलती साबित होती है। शेयरों में अपने निवेश को निकालना न सिर्फ आपको बड़ा वेल्थ (संपत्ति) बनाने से रोकता है बल्कि इससे लंबी अवधि में आपके पैसे की वैल्यू भी घट जाती है। खासकर अगर आप यह सोचकर अपने शेयर बेच रहे हैं कि जब मार्केट में रिकवरी आएगी तो फिर से निवेश करेंगे तो यह सोच भी गलत है।