Stock Markets: क्या शेयर बाजार में एक बड़ी बुल रैली (Bull Rally) आने वाली है? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज 15 नवंबर को बाजार में जिस तरह से तेजी आई हैं, उससे कुछ ऐसा ही संकेत मिला है। सेंसेक्स आज 742 अंक चढ़कर बंद हुआ। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहा अमेरिका और वहां की परिस्थितियां। बाजार को उम्मीद है कि अमेरिका और दूसरे कई देशों से काफी सारा पैसा भारतीय बाजार में आने वाला है। ये पैसा जब भारतीय शेयरों में लगेगा, तो जाहिर सी बात इनके भाव ऊपर जाएंगे और बाजार में तेजी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। बाजार की इस सोच के पीछे क्या तर्क है और एक्सपर्ट्स का क्या कहना है, आइए विस्तार से जानते हैं-