Get App

Stock Markets: जून सीरीज की मजबूत समाप्ति, कैसी रहेगी जुलाई सीरीज?

Stock Markets: जुलाई सीरीज का आगाज ऐसे वक्त हुआ है, जब Nifty अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 700 प्वाइंट्स दूर है। निफ्टी ने पिछले साल 27 सितंबर को ऊंचाई का यह रिकॉर्ड बनाया था। अगर इतिहास पर गौर किया जाए तो पिछले 10 साल में सिर्फ 2 बार जुलाई एफएंडओ सीरीजी ने निगेटिव रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 11:45 AM
Stock Markets: जून सीरीज की मजबूत समाप्ति, कैसी रहेगी जुलाई सीरीज?
Nifty की जुलाई सीरीज की शुरुआत 79.5 फीसदी रोलओवर के साथ हुई। इसके मुकाबले पिछले 3 सीरीज में औसत रोलओवर 79.1 फीसदी रहा है।

जून सीरीज 26 जून को मजबूती के साथ खत्म हो गई। अब नजरें जुलाई सीरीज पर हैं। 27 जुलाई को इसकी शुरुआत मजबूती के साथ हुई। मनीकंट्रोल ने बताया था कि निफ्टी के लिए जून का महीना आम तौर पर अच्छा रहता है। 26 जून को ऐसी ही हुआ। निफ्टी सीरीज लगातार चौथे महीने पॉजिटिव ट्रेंड के साथ खत्म हुआ। अच्छी बात यह है कि जुलाई सीरीज का ट्रेंड भी पॉजिटिव रहने की उम्मीद है।

निफ्टी अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 700 प्वाइंट्स दूर

जुलाई सीरीज का आगाज ऐसे वक्त हुआ है, जब Nifty अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 700 प्वाइंट्स दूर है। निफ्टी ने पिछले साल 27 सितंबर को ऊंचाई का यह रिकॉर्ड बनाया था। अगर इतिहास पर गौर किया जाए तो पिछले 10 साल में सिर्फ 2 बार जुलाई एफएंडओ सीरीजी ने निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले सालों के डेटा तो जुलाई में निफ्टी के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं, लेकिन एक बड़ा तथ्य यह है कि 2017 के बाद से लगातार पांच बार एफएंडओ सीरीज की क्लोजिंग पॉजिटिव नोट के साथ नहीं हुई है।

जुलाई सीरीज की शुरुआत में रोलओवर औसत से ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें