Get App

Stock Markets: इंटरेस्ट और CRR घटने से इन शेयरों को लग सकते हैं पंख

RBI ने इकोनॉमी को दो बूस्टर डोज दिए हैं। रेपो रेट और सीआरआर घटने से लोन सस्ता होगा। साथ ही बैंकिंग सिस्टम में 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ जाएंगे। इसका पॉजिटिव असर कई सेक्टर की कंपनियों पर पड़ेगा। इन कंपनियों के शेयरों को पंख लग सकते हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 2:54 PM
Stock Markets: इंटरेस्ट और CRR घटने से इन शेयरों को लग सकते हैं पंख
सीआरआर में कमी चार चरणों में सितंबर से नवंबर के बीच होगी।

आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी चौंका दिया। केंद्रीय बैंक ने दूसरे बड़े फैसले में कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में 100 बीपीएस की कमी करने का ऐलान किया। इससे बैंकिंग सिस्टम में अतिरिक्त 2.5 लाख करोड़ रुपये आएंगे। सीआरआर में कमी चार चरणों में सितंबर से नवंबर के बीच होगी। आरबीआई के दोनों बड़े ऐलान से साफ है कि उसका फोकस इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने पर है।

लोन सस्ता होगा और आसानी से मिलेगा

RBI के ये दोनों फैसले ऐसे वक्त आए हैं, जब इकोनॉमी में डिमांड सुस्त पड़ रही है। उम्मीद है कि इन दोनों फैसलों का डिमांड पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। इकोनॉमी में रिटेल और इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक के फैसलों से कुछ खास सेक्टर की कंपनियों को ज्यादा फायदा होगा। डिमांड बढ़ने से कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ बढ़ेगी, जिससे वैल्यूएशन सही लेवल पर आएगी। वैल्यूएशन सही लेवल पर आते ही विदेशी निवेशक (FIIs) इंडियन मार्केट्स में निवेश में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर देंगे।

रियल एस्टेट और इससे जुड़ी कंपनियों को होगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें