आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी चौंका दिया। केंद्रीय बैंक ने दूसरे बड़े फैसले में कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में 100 बीपीएस की कमी करने का ऐलान किया। इससे बैंकिंग सिस्टम में अतिरिक्त 2.5 लाख करोड़ रुपये आएंगे। सीआरआर में कमी चार चरणों में सितंबर से नवंबर के बीच होगी। आरबीआई के दोनों बड़े ऐलान से साफ है कि उसका फोकस इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने पर है।
