Get App

Stock of the day: होनासा कंज्यूमर में जोरदार तेजी, जानिए स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

Honasa Consumer shares:लिस्टिंग के बाद से अब तक होनासा का प्रदर्शन फीका ही रहा है। हालांकि पिछले 1 हफ्ते में इसने 26 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 1 महीने में ये शेयर 27 फीसदी टूटा है। 3 महीने में 43 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 3:21 PM
Stock of the day: होनासा कंज्यूमर में जोरदार तेजी, जानिए स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय
सितंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 18.58 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं, सितंबर 2023 में कंपनी को 29.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

बाजार के फोकस में आज मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा के शेयर बने हुए हैं। आज शेयर अपने सर्किट पर जाता दिखा। होनासा की इस जोरदार तेजी की वजह पर नजर डालें तो प्रोमोटरों के हिस्सा बढ़ाने की खबरों के बाद इसमें ये तेजी है। 21 नवंबर को अलघ दंपत्ति ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी। वरुण अलघ ने कंपनी में 0.05 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी में वरुण अलघ की हिस्सेदारी अब 31.88 फीसदी से बढ़कर 31.93 फीसदी हो गई है। वरुण ने 4.5 करोड़ रुपए में 0.05 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। अब कंपनी में वरुण और गजल अलघ की कुल हिस्सेदारी 35 फीसदी हो गई है।

होनासा का फीका प्रदर्शन

वैसे लिस्टिंग के बाद से अब तक होनासा का प्रदर्शन फीका ही रहा है। हालांकि पिछले 1 हफ्ते में इसने 26 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 1 महीने में ये शेयर 27 फीसदी टूटा है। 3 महीने में 43 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि इस साल इसमें 35 फीसदी की गिरावट आई है।

होनासा की चुनौतियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें