बाजार के फोकस में आज मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा के शेयर बने हुए हैं। आज शेयर अपने सर्किट पर जाता दिखा। होनासा की इस जोरदार तेजी की वजह पर नजर डालें तो प्रोमोटरों के हिस्सा बढ़ाने की खबरों के बाद इसमें ये तेजी है। 21 नवंबर को अलघ दंपत्ति ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी। वरुण अलघ ने कंपनी में 0.05 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी में वरुण अलघ की हिस्सेदारी अब 31.88 फीसदी से बढ़कर 31.93 फीसदी हो गई है। वरुण ने 4.5 करोड़ रुपए में 0.05 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। अब कंपनी में वरुण और गजल अलघ की कुल हिस्सेदारी 35 फीसदी हो गई है।
