मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए PADIGREE ADVISORY के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार में यहां से भी थोड़ी बहुत और गिरावट हो सकती है। इन स्तरों पर थोड़ा निवेश कर सकते हैं। दिलीप भट्ट की राय है कि अब बाजार में जो रिकवरी आएगी। उसने फ्रंट लाइन शेयरों की ज्यादा भागीदारी होगी। लेकिन फ्रंट लाइन शेयरों में दिक्कत ये होती है कि इनमें किसी बड़ी ग्रोथ की संभावना नहीं रहती। लेकिन इस माहौल में किसी बड़े ग्रोथ की जगह ज्यादा सेफ्टी और थोड़े बहुत रिटर्न की ही जरूरत है। ऐसे में फ्रंट लाइन शेयर इस समय लाइम लाइट में रहेंगे। मिड कैप इस समय सेकेंडरी रोल में रहेगा।
