Stock Picks: इक्विटी बेंचमार्क 9 जुलाई को उतार-चढ़ाव वाले सत्र के बाद 0.2% की गिरावट के साथ बंद हुए। NSE पर 1,356 शेयरों में गिरावट और 1,295 शेयरों में तेजी रही, जिससे बाजार ओवरऑल बियर यानी मंदड़ियों के पक्ष में रही। एक्सपर्ट का मानना है कि प्रमुख इंडेक्स पिछले सप्ताह की रेंज में ही ट्रेड करते रह सकते हैं। लेकिन, शॉर्ट टर्म में कुछ स्टॉक्स में अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।