Get App

Stock Picks: ये 8 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई! एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, चेक करें टारगेट

Stock Picks: शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म में कुछ स्टॉक्स निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका दे सकते हैं। शेयरखान, SBI सिक्योरिटीज और LKP के एक्सपर्ट्स ने 8 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। चेक करें पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 11:39 PM
Stock Picks: ये 8 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई! एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, चेक करें टारगेट
BHELऔर पावर ग्रिड में निवेशकों को अच्छी कमाई का मौका मिल सकता है।

Stock Picks: इक्विटी बेंचमार्क 9 जुलाई को उतार-चढ़ाव वाले सत्र के बाद 0.2% की गिरावट के साथ बंद हुए। NSE पर 1,356 शेयरों में गिरावट और 1,295 शेयरों में तेजी रही, जिससे बाजार ओवरऑल बियर यानी मंदड़ियों के पक्ष में रही। एक्सपर्ट का मानना है कि प्रमुख इंडेक्स पिछले सप्ताह की रेंज में ही ट्रेड करते रह सकते हैं। लेकिन, शॉर्ट टर्म में कुछ स्टॉक्स में अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

Jatin Gedia, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, मिराए एसेट शेयरखान की राय:

Cholamandalam Investment and Finance Company | CMP: ₹1,563.1

स्टॉक ने सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न का आखिरी चरण पूरा किया है और इसमें खरीदारी देखी जा रही है। वीकली टाइमफ्रेम पर यह 20-सप्ताह की मूविंग एवरेज (₹1,536) से सपोर्ट ले रहा है। ऐसे में स्टॉक में पॉजिटिव ट्रेंड की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें