Get App

Stock Picks : प्रकाश दीवान से जानें Correction खत्म या और गिरेगा बाजार, कहां होगी कमाई

Stock Market : प्रकाश ने आगे कहा की डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में बढ़त के चलते उभरते बाजारों से पैसे की निकासी हो रही है। ये पैसा अमेरिका की तरफ जा रहा है। 20 जनवरी को ट्रंप की ताजपोशी के साथ ही स्थितियां और साफ होंगी। तब एफआईआई की निकासी जारी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 3:33 PM
Stock Picks : प्रकाश दीवान से जानें Correction खत्म या और गिरेगा बाजार, कहां होगी कमाई
प्रकाश ने कहा कि आगे मिडकैप आईटी में थोड़ा गहरा करेक्शन आ सकता है। लेकिन लार्ज कैप आईटी में अब यहां से किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है

Market mood : बाजार पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश ने कहा कि बाजार में ये करेक्शन आना ही था। काफी हद तक ओवरड्यू हो चुका था। अब हमें वही देखने को मिल रहा है। बाजार काफी महंगा हो गया था। लेकिन इस करेक्शन में समझदार निवेशकों के लिए निवेश के मौके दिख रहे हैं। अगले डेढ़ से दो महीने हमारे लिए अच्छे शेयरों में निवेश करने का अच्छा मौका होगा।

प्रकाश ने आगे कहा की डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में बढ़त के चलते उभरते बाजारों से पैसे की निकासी हो रही है। ये पैसा अमेरिका की तरफ जा रहा है। 20 जनवरी को ट्रंप की ताजपोशी के साथ ही स्थितियां और साफ होंगी। तब एफआईआई की निकासी जारी रहेगी। एफआईआई की बिकवाली अभी और बढ़ भी सकती है। बाजार में अनिश्चितता के चलते घरेलू फंडों की खरीदारी भी थमती दिख सकती है। इस सबके बावजूद एक बात साफ है कि जो लोग लंबे नजरिए से निवेश करना चहाते हैं उनके लिए अगले कुछ महीने बहुत अच्छे मौके रहेंगे।

TCS outlook : क्रॉस करेंसी से डॉलर आय और CC आय ग्रोथ पर पड़ा असर,आगे नतीजों में सुधार संभव : TCS मैनेजमेंट

आईटी शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि आगे मिडकैप आईटी में थोड़ा गहरा करेक्शन आ सकता है। लेकिन लार्ज कैप आईटी में अब यहां से किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। अगर 20 जनवरी को ट्रंप की ताजपोशी के बाद इमीग्रेशन और एच-1 बी वीजा को लेकर कोई बड़े प्रतिबंध नहीं आते तो लार्ज कैप आईटी में तेजी शुरू हो सकती है। आईटी लार्ज कैप में नतीजों के बाद या 20 जनवरी के बाद की स्थितियां देख कर दांव लगाने की सलाह होगी। नतीजों के बाद टीसीएस का मैनेजमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है। इस गिरावट में स्टॉक में निवेश का अच्छा मौका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें