Market mood : बाजार पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश ने कहा कि बाजार में ये करेक्शन आना ही था। काफी हद तक ओवरड्यू हो चुका था। अब हमें वही देखने को मिल रहा है। बाजार काफी महंगा हो गया था। लेकिन इस करेक्शन में समझदार निवेशकों के लिए निवेश के मौके दिख रहे हैं। अगले डेढ़ से दो महीने हमारे लिए अच्छे शेयरों में निवेश करने का अच्छा मौका होगा।