Stock markets : अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर 90 दिनों के रोक के ऐलान बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेज उछाल आया और सेंसेक्स तथा निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। इस बीच 90 दिनों की समय सीमा समाप्त होने से पहले दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके चलते बाजार में तेजी का रुझान बना है। इस बीच PL कैपिटल ने अपनी नई इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट जारी की है जिसमें बाजार की दशा और दिशा के विश्लेषण साथ ब्रोकरेज ने अपनी टॉप पिक्स भी दी हैं।