Get App

Stock Radar: 4 नवंबर को शेयर बाजार में हीरो, सन फार्मा और इन स्टॉक्स पर रह सकता है फोकस

ABB इंडिया, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, बाटा इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, KEC इंटरनेशनल, ग्लैंड फार्मा, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, हात्सुन एग्रो प्रोडक्ट, जेके पेपर, साई सिल्क्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, रेमंड, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, ट्यूब इनवेस्मेंट्स ऑफ इंडिया, वीएसटी टिलर्स आदि कंपनियां 4 नवंबर को सितंबर तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2024 पर 6:48 PM
Stock Radar: 4 नवंबर को शेयर बाजार में हीरो, सन फार्मा और इन स्टॉक्स पर रह सकता है फोकस
हम आपको बता रहे हैं कि 4 नवंबर को किन शेयरों पर खास तौर पर फोकस रहेगा।

हम आपको बता रहे हैं कि 4 नवंबर को किन शेयरों पर खास तौर पर फोकस रहेगा:

इस दिन ABB इंडिया, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, बाटा इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, KEC इंटरनेशनल, ग्लैंड फार्मा, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, हात्सुन एग्रो प्रोडक्ट, जेके पेपर, साई सिल्क्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, रेमंड, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, ट्यूब इनवेस्मेंट्स ऑफ इंडिया, वीएसटी टिलर्स आदि कंपनियां 4 नवंबर को सितंबर तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।

इसके अलावा, जेन टेक्नोलॉजीज पहले ही नतीजे घोषित कर चुकी है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 365.3% पर्सेंट बढ़कर 63.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह प्रॉफिट 13.6 करोड़ रुपये था। इस दौरान बोंडाडा इंजीनियरिंग का मुनाफा 142.1% बढ़कर 36 करोड़ रुपये हो गया।

इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें