Get App

Stock Radar: L&T और Tata Power समेत इन शेयरों पर आज निगाहें, इन स्टॉक्स से जमकर बरसेगा पैसा

Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई। दीवाली वाले हफ्ते के दो कारोबारी दिनों में Nifty 50 एक फीसदी से अधिक रिकवर हुआ था लेकिन फिर बुधवार को यह आधा फीसदी फिसल गया। निफ्टी 50 सोमवार को 24340.85 और सेंसेक्स 0.45% फीसदी की तेजी के साथ 79942.18 पर बंद हुआ था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 7:46 AM
Stock Radar: L&T और Tata Power समेत इन शेयरों पर आज निगाहें, इन स्टॉक्स से जमकर बरसेगा पैसा
नारायण हृदयालय, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, बीएफ इन्वेस्टमेंट, बीएफ यूटिलिटीज, लास्ट माइल एंटरप्राइजेज, सोनाली कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, और सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई। दीवाली वाले हफ्ते के दो कारोबारी दिनों में Nifty 50 एक फीसदी से अधिक रिकवर हुआ था लेकिन फिर बुधवार को यह आधा फीसदी फिसल गया। निफ्टी 50 सोमवार को 24340.85 और सेंसेक्स 0.45% फीसदी की तेजी के साथ 79942.18 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

अब आज की बात करें तो आज निफ्टी और सेंसेक्स के मंथली एक्सपायरी के दिन मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख सकता है क्योंकि वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे एक दिन पहले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

नारायण हृदयालय, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, बीएफ इन्वेस्टमेंट, बीएफ यूटिलिटीज, लास्ट माइल एंटरप्राइजेज, सोनाली कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, और सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें