Stocks Radar: इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान पर लगातार 6 दिनों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। फिर निचले स्तर पर खरीदारी हुई तो यह संभला और दो ही दिन में इसमें हल्की रिकवरी हुई। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव के साथ यह रेड जोन में बंद रहा। अब आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच तेजी के आसार दिख रहे हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज जिन शेयरों पर नजरें रहेंगी, उनके बारे में नीचे डिटेल्स दी जा रही है।