Get App

Stocks Radar: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें, समझकर बनाएं पोजिशन, जमकर बरसेगा पैसा

Stocks Radar: इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान पर लगातार 6 दिनों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। फिर निचले स्तर पर खरीदारी हुई तो यह संभला और दो ही दिन में इसमें हल्की रिकवरी हुई। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव के साथ यह रेड जोन में बंद रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 10, 2024 पर 8:17 AM
Stocks Radar: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें, समझकर बनाएं पोजिशन, जमकर बरसेगा पैसा
आज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजे आएंगे।

Stocks Radar: इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान पर लगातार 6 दिनों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। फिर निचले स्तर पर खरीदारी हुई तो यह संभला और दो ही दिन में इसमें हल्की रिकवरी हुई। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव के साथ यह रेड जोन में बंद रहा। अब आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच तेजी के आसार दिख रहे हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज जिन शेयरों पर नजरें रहेंगी, उनके बारे में नीचे डिटेल्स दी जा रही है।

इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

आज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजे आएंगे। इसके अलावा टाटा एलेक्सी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), आनंद राठी वेल्थ, डेन नेटवर्क्स, आर्केड डेवलपर्स, अशोका मेटकास्ट, जीएम ब्रुअरीज, हैथवे भवानी केबलटेल, इन्फोमीडिया प्रेस, एनबी फुटवियर और रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के भी नतीजे आने हैं तो इनके शेयरों पर नजरें रहेंगी।

इन खबरों का भी दिखेगा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें