HDFC Bank Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank के शेयर आज मार्केट की रिकॉर्ड तेजी के बीच रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 का रिकॉर्ड ऊंचाई का सफर अभी भी जारी है। सेंसेक्स 65 हजार के पार पहुंच गया और निफ्टी भी 19300 के पार है। इस दौरान एचडीएफसी के विलय पर एचडीएफसी बैंक भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके शेयर दिन के आखिरी में बीएसई पर 1.05 फीसदी के उछाल के साथ 1719.55 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 1757.80 रुपये पर पहुंच गया था।