Get App

Stock Tips: 52 वीक के निचले स्तर पर उठाएं यह इंफ्रा शेयर, 62% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

Stock Tips: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जब से रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है, दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को इसने हिला दिया है। हालांकि स्टॉक मार्केट की भारी गिरावट ने अच्छे शेयरों को सस्ते भाव में खरीदने का मौका दिया है। ऐसा ही एक इंफ्रा स्टॉक है जो आज एक साल के निचले स्तर पर था और इस लेवल पर खरीदारी का शानदार कमाई का मौका बन रहा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 4:05 PM
Stock Tips: 52 वीक के निचले स्तर पर उठाएं यह इंफ्रा शेयर, 62% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस
प्रेस्टिज एस्टेट्स का मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में दबदबा बढ़ना शुरू हो गया है और अब इसकी योजना पुणे और दिल्ली एनसीआर में विस्तार की है जिससे इसकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। (Photo- Prestige Estates Projects)

Stock Tips: प्रेस्टिज एस्टेट के शेयर अमेरिकी टैरिफ की आंधी में आज बुरी तरह टूटे है। इसमें इतनी तेज बिकवाली का दबाव पड़ा कि इंट्रा-डे में यह करीब 7 फीसदी टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म के दिए टारगेट प्राइस के हिसाब से इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने की सलाह अमेरिकी टैरिफ रेट के लागू होने के बाद जारी किया है यानी कि यह शेयर निवेश के लिए दमदार है। टारगेट प्राइस के हिसाब से मौजूदा लेवल से यह 62 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। आज बीएसई पर यह 5.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1068.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.99 फीसदी फिसलकर 1048.30 रुपये पर आ गया था।

Prestige Estates पर ब्रोकरेज क्यों लगा रहा दांव?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक 80 हजार करोड़ रुपये के पाइपलाइन से वित्त वर्ष 2024-27 में इसका प्रीसेल्स सालाना आधार पर 14 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 31.5 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। कंपनी अपने कॉमर्शियल सेगमेंट और हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। वित्त वर्ष 2024-27 में इसका कॉमर्शियल रेंटल इनकम 53 फीसदी के सीएजीआर से बढ़कर 1950 करोड़ रुपये और इसका हॉस्पिटैलिटी रेवेन्यू 20 फीसदी के सीएजीआर से बढ़कर 1370 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। कॉमर्शियल सेगमेंट में भी सुधार दिखने की उम्मीद है और इस सेगमेंट से वित्त वर्ष 2030 तक 3300 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है क्योंकि सभी अंडर-कंस्ट्रक्शन एसेट चालू हो चुके हैं।

प्रेस्टिज एस्टेट्स का मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में दबदबा बढ़ना शुरू हो गया है और अब इसकी योजना पुणे और दिल्ली एनसीआर में विस्तार की है जिससे इसकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 1725 रुपये पर फिक्स किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें