Stock Tips: प्रेस्टिज एस्टेट के शेयर अमेरिकी टैरिफ की आंधी में आज बुरी तरह टूटे है। इसमें इतनी तेज बिकवाली का दबाव पड़ा कि इंट्रा-डे में यह करीब 7 फीसदी टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म के दिए टारगेट प्राइस के हिसाब से इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने की सलाह अमेरिकी टैरिफ रेट के लागू होने के बाद जारी किया है यानी कि यह शेयर निवेश के लिए दमदार है। टारगेट प्राइस के हिसाब से मौजूदा लेवल से यह 62 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। आज बीएसई पर यह 5.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1068.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.99 फीसदी फिसलकर 1048.30 रुपये पर आ गया था।