Get App

Stock Tips: पांच वजहों से मोतीलाल ओसवाल इस स्टॉक पर फिदा, आपके पोर्टफोलियो में है?

Stock Tips: प्लास्टिक के सामान बनाने वाली इस कंपनी पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फिदा हो गया है। ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स ने पांच वजहों से इसे फटाफट खरीदने की सलाह दी है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और जानिए कि वे पांच वजहें क्या हैं जिसके चलते ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और जानिए कि निवेश का टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 3:52 PM
Stock Tips: पांच वजहों से मोतीलाल ओसवाल इस स्टॉक पर फिदा, आपके पोर्टफोलियो में है?
Time Technoplast Share Price: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइम टेक्नोप्लास्ट की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज रॉकेट बन गए।

Time Technoplast Share Price: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइम टेक्नोप्लास्ट की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज रॉकेट बन गए। मोतीलाल ओसवाल के पॉजिटिव रुझान पर शेयर 8% से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज फर्म का रुझान इस स्टॉक पांच वजहों से बना है जिसके चलते खरीदारी के लिए शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और भाव उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 7.21% की बढ़त के साथ ₹440.00 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.78% उछलकर ₹446.45 पर पहुंच गया था।

मोतीलाल ओसवाल ने पांच खास वजहों से इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और टारगेट प्राइस ₹578 पर फिक्स किया है जो वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित कमाई के मुकाबले 22 गुने भाव यानी 22x FYE27 पर है। एक और ब्रोकरेज फर्म सिस्टमैटिक्स ग्रुप ने भी इसे ₹615 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

पांच वजहों से Time Technoplast पर फिदा मोतीलाल ओसवाल

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टाइम टेक्नोप्लास्ट बड़े आकार का प्लास्टिक ड्रम बनाने के मामले में वैश्निक स्तर पर जाना-माना नाम है जिसकी भारतीय मार्केट में 50-60% मार्केट पर कब्जा है। इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर्स (IBCs) और टाइप 4 कंपोजिट एलपीजी/सीएनजी सिलिंडर्स के मामले में यह दुनिया की तीन सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है। टाइम टेक्नोप्लास्ट पर भरोसे की दूसरी वजह ये है कि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-28 में इसका रेवेन्यू सालाना 20%, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 18% और शुद्ध मुनाफा 23% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें