Time Technoplast Share Price: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइम टेक्नोप्लास्ट की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज रॉकेट बन गए। मोतीलाल ओसवाल के पॉजिटिव रुझान पर शेयर 8% से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज फर्म का रुझान इस स्टॉक पांच वजहों से बना है जिसके चलते खरीदारी के लिए शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और भाव उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 7.21% की बढ़त के साथ ₹440.00 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.78% उछलकर ₹446.45 पर पहुंच गया था।