Get App

Stock trading guide: इन स्टॉक्स ने खूब किया कमाल, जानिए क्या आगे भी मचाएंगे धमाल

Rallis India में कल जोरदार ऐक्शन रहा था। ये शेयर कल 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 239 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2022 पर 11:23 AM
Stock trading guide: इन स्टॉक्स ने खूब किया कमाल, जानिए क्या आगे भी मचाएंगे धमाल
KPIT Technologies के शेयर भी कल 6 फीसदी की तेजी के साथ 727 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे

Stock trading guide: 23 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार और दायरे में रहने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। नवंबर एक्पायरी के पहले बाजार कल सतर्क नजर आया था। इसके अलावा कल ट्रेडरों की नजर FOMC के मिनट पर भी लगी हुई थी। कल Sensex 92 अंकों की बढ़त के साथ 61511 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 23 अंक की बढ़त लेकर 18267 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स कल 0.3 फीसदी और 0.5 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुए थे। कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रही थी।

कल वोलैटिलिटी भी बढ़ती दिखी थी। फीयर इंडेक्स India VIX 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 14.04 के स्तर पर जाता दिखा था। लेकिन ये अभी भी निचले स्तरों पर है जो तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है।

कल के कारोबार में RCF,KPIT Technologies और Rallis India में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर यानी RCF में कल जोरदार तेजी आई थी। कल के कारोबार में RCF 11.5 फीसदी की बढ़त के साथ 116.3 रुपए पर बंद हुआ था। इसने भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें