Stock trading guide: 23 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार और दायरे में रहने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। नवंबर एक्पायरी के पहले बाजार कल सतर्क नजर आया था। इसके अलावा कल ट्रेडरों की नजर FOMC के मिनट पर भी लगी हुई थी। कल Sensex 92 अंकों की बढ़त के साथ 61511 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 23 अंक की बढ़त लेकर 18267 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स कल 0.3 फीसदी और 0.5 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुए थे। कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रही थी।