Get App

Stockology: अगले हफ्ते ऑटो, टेक और कैपिटल गुड्स के शेयरों में तेजी जारी रहने के आसार

स्टॉकोलॉजी हमारा साप्ताहिक कॉलम है जिसे फ्यूचरोलॉजिस्ट महेश गोवांडे लिखते हैं। वह अयान एनालिटिक्स के फाउंडर और डायरेक्टर हैं। अयान एनालिटिक्स ने रिसर्च सॉफ्टवेयर 'जोडियकएनालिस्ट' (ZodiacAnalyst) डिवेलप किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 8:52 PM
Stockology: अगले हफ्ते ऑटो, टेक और कैपिटल गुड्स के शेयरों में तेजी जारी रहने के आसार
हस्त नक्षत्र सिर्फ धीरज रखने वाले ट्रेडर्स और निवेशकों को ही इनाम देता है।

स्टॉकोलॉजी हमारा साप्ताहिक कॉलम है जिसे फ्यूचरोलॉजिस्ट महेश गोवांडे लिखते हैं। वह अयान एनालिटिक्स के फाउंडर और डायरेक्टर हैं। अयान एनालिटिक्स (Ayan Analytics) ने रिसर्च सॉफ्टवेयर 'जोडियकएनालिस्ट' (ZodiacAnalyst) डिवेलप किया है।

रिव्यू

हमें निफ्टी के नई ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान नहीं था, लेकिन टेक्नोलॉजी सेगमेंट में आक्रामकता से हमें हैरानी हुई। ज्यादातर पीएसयू स्टॉक में बड़े निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली। चाइनीज इकोनॉमी में बेहतरी के संकेत से स्पेश्यलिटी केमिकल्स के स्टॉक फोकस में हैं। स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट में काफी गतिविधियां देखने को मिलीं। हालांकि, बैंकिंग और डिफेंस में सुस्ती के संकेत देखने को मिल रहे हैं।

टेक्निकल

सूचकांकों के नई ऊंचाई पर पहुंचने की वजह से वीकली या मीडियम टर्म स्टॉप 23,890 पर पहुंच गया, जबकि शॉर्ट टर्म स्टॉप का आंकड़ा 24,100 और लॉन्ग टर्म स्टॉप का आंकड़ा 21,100 हो गया। हमने आपको रणनीति के तौर पर पोर्टफोलियो की क्वॉलिटी सुधारने और ज्यादा कैश रखने का सुझाव दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें