Get App

टाटा टेक से लेकर इंडिया मार्ट तक, ये 7 शेयर हुए धराशायी, एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा भाव

52-Week Low Stocks: एक और तिमाही नतीजों का सीजन निवेशकों को निराश करता दिख रहा है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनियों की आय में थोड़ी भी गिरावट उनके शेयरों में बड़ी हलचल पैदा कर रही है। इसका असर यह हुआ है कि कई स्टॉक्स अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर तक गिर गए हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में कुछ ऐसी भी कंपनियां शामिल हैं, जो हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं

Vikrant singhअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 1:16 PM
टाटा टेक से लेकर इंडिया मार्ट तक, ये 7 शेयर हुए धराशायी, एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा भाव
52-Week Low Stocks: टाटा टेक के शेयर में इसके शिखर से करीब 33 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

52-Week Low Stocks: एक और तिमाही नतीजों का सीजन निवेशकों को निराश करता दिख रहा है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनियों की आय में थोड़ी भी गिरावट उनके शेयरों में बड़ी हलचल पैदा कर रही है। इसका असर यह हुआ है कि कई स्टॉक्स अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर तक गिर गए हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में कुछ ऐसी भी कंपनियां शामिल हैं, जो हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं और अब उनमें गिरावट देखी जा रही है।

1. इंडियामार्ट (IndiaMART)

इस शेयर में इसके हालिया शिखर से करीब 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बुधवार 22 जनवरी को इसका भाव 10 फीसदी तक गिरकर 2,065.40 रुपये पर आ गए। कंपनी के पेइंग सब्सक्राइबर्स की संख्या में कोराना काल के बाद पहली बार दिसंबर तिमाही में गिरावट आई है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस स्टॉक की रेटिंग घटाकर 1900 का टारगेट दिया है। यह इस शेयर को मिला सबसे कम टारगेट प्राइस है।

2. टनाला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms)

लगातार पांच तिमाहियों से कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर स्थिर बनी हुई है। इसका सीधा असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है। शेयर अपने 1,193 रुपये के शिखर से लगभग आधा होकर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें