Get App

Stocks Crash: इन 6 कंपनियों पर दिखा कमजोर रिजल्ट का असर, 11% तक टूटे स्टॉक्स

Stocks Crash: मार्च तिमाही नतीजों के बाद Bank of Baroda, CG Power, Vedant Fashions जैसी 7 कंपनियों के शेयरों में 11% तक की गिरावट आई। कमजोर मुनाफा, घटते मार्जिन और निगेटिव आउटलुक ने निवेशकों को निराश किया।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 06, 2025 पर 7:11 PM
Stocks Crash: इन 6 कंपनियों पर दिखा कमजोर रिजल्ट का असर, 11% तक टूटे स्टॉक्स
Manyawar ब्रांड की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स का मार्च तिमाही में प्रदर्शन कमजोर रहा।

Stocks Crash: मार्च तिमाही के नतीजों के बाद मंगलवार को कई मिडकैप और ब्रॉडर मार्केट कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इनमें कुछ स्टॉक्स में 11% तक की गिरावट देखी गई। कमजोर वित्तीय प्रदर्शन, घटते मार्जिन, बढ़ते स्लिपेज और निराशाजनक आउटलुक ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। आइए जानते हैं उन प्रमुख कंपनियों के बारे में, जिनके शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद बड़ी गिरावट आई है।

 Bank of Baroda

सरकारी बैंक ने मार्च तिमाही में 7% की गिरावट के साथ ₹11,019 करोड़ का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) रिपोर्ट किया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹11,793 करोड़ था। हालांकि शुद्ध लाभ 3.2% बढ़कर ₹5,047.7 करोड़ रहा। लेकिन कोर, अर्निंग घटने और बढ़े हुए स्लिपेज व प्रोविजनिंग ने शेयर को दबाव में ला दिया। यह स्टॉक Nifty 500 इंडेक्स का सबसे बड़ा लूजर रहा।

CG Power

सब समाचार

+ और भी पढ़ें