Get App

Stocks in Focus: 16 दिसंबर को RIL समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

RIL ने ₹1628 करोड़ में नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड में 74% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। शेष 26% हिस्सेदारी CIDCO (सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र) के पास बनी रहेगी। इस अधिग्रहण के साथ नवी मुंबई IIA रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 9:44 PM
Stocks in Focus: 16 दिसंबर को RIL समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन
Stocks in Focus: शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

Stocks in Focus: शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अब सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 16 दिसंबर को कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों पर हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन की उम्मीद है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज और बायोकॉन जैसे कई स्टॉक्स शामिल हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 फीसदी चढ़ गया। वहीं, NSE का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Reliance Industries

RIL ने ₹1628 करोड़ में नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड में 74% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। शेष 26% हिस्सेदारी CIDCO (सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र) के पास बनी रहेगी। इस अधिग्रहण के साथ नवी मुंबई IIA रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है।

Biocon

सब समाचार

+ और भी पढ़ें