Get App

Stocks in Focus: 18 नवंबर को RIL समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

Stocks in Focus: ऑटोमोबाइल कंपनी Hero MotoCorp ने सितंबर तिमाही में लाभ में 14.2% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल के ₹1054 करोड़ की तुलना में ₹1203.5 करोड़ तक पहुंच गया। रेवेन्यू ₹9,445 करोड़ से 10.8% बढ़कर ₹10,463.2 करोड़ हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 10:10 PM
Stocks in Focus: 18 नवंबर को RIL समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन
Stocks in Focus: 18 अक्टूबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

Stocks in Focus: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच अब 18 अक्टूबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, आईजीएल और होनासा जैसे स्टॉक शामिल हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2.4 फीसदी गिरकर 77,580 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी में 2.55 फीसदी गिरावट आई और यह 23533 पर आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4.1 फीसदी और 4.6 फीसदी नीचे आ गए। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर्स दबाव में रहे।

Reliance Industries

रिलायंस और डिज्नी ने भारत में अपने एंटरटेनमेंट ब्रांड्स को मर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस नए ज्वाइंट वेंचर में नीता अंबानी चेयरपर्सन होंगी। JV की वैल्यू ₹70352 करोड़ है।

Crompton Greaves

सब समाचार

+ और भी पढ़ें