Stocks in Focus: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच अब 18 अक्टूबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, आईजीएल और होनासा जैसे स्टॉक शामिल हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2.4 फीसदी गिरकर 77,580 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी में 2.55 फीसदी गिरावट आई और यह 23533 पर आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4.1 फीसदी और 4.6 फीसदी नीचे आ गए। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर्स दबाव में रहे।
