Get App

Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

कनाडा स्थित बिजनेस जेट बनाने वाली कंपनी बॉम्बार्डियर ने टीसीएस को अपने रणनीतिक आईटी भागीदार के रूप में चुना है। इससे बॉम्बार्डियर के डिजिटल परिवर्तन और ड्राइव इनोवेशन में तेजी लाई जा सकेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 8:48 AM
Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर
इंजीनियरिंग कंपनी एल एंड टेक्नोलॉजी ने वित्त वर्ष 2023 के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.5 फीसदी की बढ़त के साथ 303.6 करोड़ रुपए पर रहा है

आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

खबरों वाले शेयर न चूके नजर

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever): एफएमसीजी दिग्गज एसयूएल ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 11.7 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 2505 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 16.3 फीसदी की बढ़त के साथ 15228 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी की 7.9 फीसदी की बढ़त के साथ 3537 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 180 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 23.2 फीसदी पर रही है। कच्चे माल की कीमतों में बढ़त से कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है।

पीवीआर (PVR): मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तीसरी तिमाही में PVR के नतीजे अच्छे रहे हैं। इस अवधि में कंपनी को 10 करोड़ के घाटे के मुकाबले 16 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 53 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा है। मार्जिन में भी दिखा सुधार आया है। इस अवधि में कंपनी की कंसोलीडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 53.2 फीसदी की बढ़त के साथ 941 करोड़ रुपए पर रही है जो पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि में 614 करोड़ रुपए पर रही थी। सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी की एबिटडा 165 करोड़ रुपए से बढ़कर 288.8 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 26.9 फीसदी से बढ़कर 30.7 फीसदी पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें