Stocks of the day : उतार-चढ़ाव के बीच 17 फरवरी के बाजार में लगातार नौवें दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 22800 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में भी नरमी दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में रिकवरी की कोशिश नाकाम हो गई है। फीयर इंडेक्स INDIA VIX 7 फीसदी से ज्यादा उछला है। M&M की इलेक्ट्रिक SUV,XEV 9e और BE 6 की बंपर बुकिंग भी M&M में जोश नहीं भर पाई है। इस शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। यह स्टॉक आज वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। हालांकि इस शेयर पर ब्रोकरेज है बुलिश है। नोमूरा और सिटी ने इसके लिए करीब 3700 रुपए के लक्ष्य दिए हैं।