Get App

Stocks of the day : आज इन शेयरों पर बाजार की नजर, जानिए आगे इनमें जारी रहेगी तेजी, या आएगी गिरावट

Buzzing stocks: M&M की इलेक्ट्रिक SUV,XEV 9e और BE 6 की बंपर बुकिंग भी M&M में जोश नहीं भर पाई है। इस शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। GSK Pharma में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। यह स्टॉक आज 20 फीसदी उछलकर हीरो ऑफ द डे बना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 11:45 AM
Stocks of the day : आज इन शेयरों पर बाजार की नजर, जानिए आगे इनमें जारी रहेगी तेजी, या आएगी गिरावट
संवर्द्धन मदरसन में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक को Overweight की रेटिंग देते हुए, शेयर का लक्ष्य घटाकर 160 रुपए प्रति शेयर कर दिया है

Stocks of the day : उतार-चढ़ाव के बीच 17 फरवरी के बाजार में लगातार नौवें दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 22800 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में भी नरमी दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में रिकवरी की कोशिश नाकाम हो गई है। फीयर इंडेक्स INDIA VIX 7 फीसदी से ज्यादा उछला है। M&M की इलेक्ट्रिक SUV,XEV 9e और BE 6 की बंपर बुकिंग भी M&M में जोश नहीं भर पाई है। इस शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। यह स्टॉक आज वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। हालांकि इस शेयर पर ब्रोकरेज है बुलिश है। नोमूरा और सिटी ने इसके लिए करीब 3700 रुपए के लक्ष्य दिए हैं।

आज GSK Pharma में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। यह स्टॉक आज 20 फीसदी उछलकर हीरो ऑफ द डे बना है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35 फीसदी और रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में भी 3 फीसदी की बढ़त आई है। उधर संवर्द्धन मदरसन में कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये स्टॉक फिलहाल 3.26 रुपए यानी 2.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 123 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। आज का इसका दिन का निचला स्तर 121.08 रुपए है।

GSK फार्मा

GSK Pharma पर नजर डालें तो ये शेयर जोरदार तेजी में है। फिलहाल स्टॉक 403.60 रुपए यानी 20 फीसदी की बढ़त के साथ 2421.60 रुपए के स्तर पर अपर सर्किट में हैं। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में जोरदार तेजी है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 35 फीसदी और रेवेन्यू में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 27.1 फीसदी से बढ़़कर 30.7 फीसदी पर रहा है। सभी सेगमेंट का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। कॉस्ट घटने से मार्जिन में सुधार आया है। कंपनी के जनरल मेडिसिन सेगमेंट का वॉल्यूम 11 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के मैनेजमेंट को मौजूदा मार्जिन कायम रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में दो ऑन्कोलॉजी ब्रांड Zejula और Jemperli कमर्शियलाइज होंगे। पहले ये कमर्शियलाइजेशन वित्त वर्ष 2025 में होने की उम्मीद थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें