Stocks of the day: सेंसेक्स निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर दिख रहे हैं। रिलायंस के दम पर निफ्टी 24100 के पार चला गया है। सेंसेक्स के भी 80000 की तरफ कदम बढ़ा चुका है। मिडकैप में ज्यादा जोश दिख रहा है। मेटल, एनर्जी, फार्मा शेयरों में खरीदारी है। इस बीच जियो के बाद भारती ने भी मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिया है। पोस्ट और प्री पेड प्लान 23 फीसदी तक महंगे हुए हैं। टेलीकॉम सेक्टर पर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। जेफरीज ने रिलायंस पर 3,580 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज ने भारती में भी खरीदारी की सलाह के साथ 1720 रुपए का लक्ष्य दिया है।
