Buzzing stocks: बाजार में आज भी कमजोरी देखने को मिल रही है निफ्टी 80.80 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 24,363.90 करे स्तर पर और सेंसेक्स 194.75 यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 79,860 के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबारी सत्र में SONA COMSTAR, HUL और VIP Ind में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। SONA COMSTAR 55.45 रुपए यानी 8.61 फीसदी की बढ़त के साथ 699 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, HUL 144.10 रुपए यानी 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 2519 रुपए के आसपास दिख रहा है। जबकि VIP Ind 21.10 रुपए यानी 4.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 487 रुपए के आसपास दिख रहा है।