Stocks in news : बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। 9 दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में आज सुस्ती है। निफ्टी और सेंसेक्स सापट कारोबार कर रहे हैं। मिडैकप और स्मॉलकैप भी नई ऊंचाई छूने के बाद नीचे फिसल गये हैं। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें लगातार तीसरे दिन तेजी है। टोरंट फार्मा, बायोकॉन, जायडस लाइफ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। IT शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
