Get App

Stocks of the day: आज इन शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, अब आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल?

Buzzing stocks : मिडैकप और स्मॉलकैप भी नई ऊंचाई छूने के बाद नीचे फिसल गये हैं। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन है। टोरंट फार्मा, बायोकॉन, जायडस लाइफ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। पीएनसी इंफ्रा भी 2.45 रुपए यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 460 रुपए के पार दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 12:33 PM
Stocks of the day: आज इन शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, अब आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल?
PNC Infra stock : पीएनसी इंफ्रा को उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी के ऊपर पुल बनाने का 380 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है

Stocks in news : बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। 9 दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में आज सुस्ती है। निफ्टी और सेंसेक्स सापट कारोबार कर रहे हैं। मिडैकप और स्मॉलकैप भी नई ऊंचाई छूने के बाद नीचे फिसल गये हैं। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें लगातार तीसरे दिन तेजी है। टोरंट फार्मा, बायोकॉन, जायडस लाइफ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। IT शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

जीएमएम फॉडलर

आज के कारोबारी सत्र में जीएमएम फॉडलर (GMM PFAUDLER), जायडस लाइफ (ZYDUS LIFE) और पीएनसी इंफ्रा (PNC Infra) में जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। 557 करोड़ रुपए के लार्ज ट्रेड के बाद जीएमएम फॉडलर में जोरदार तेजी आई है। जीएमएम फॉडलर फिलहाल एनएसई पर 89.05 रुपए यानी 6.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1445 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज इंट्राडे में इसने 1,530 रुपए का हाई छुआ है। इंट्राडे में इसमें 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

जायडस लाइफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें