Multibagger Picks : एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह का मानना है कि इस हफ्ते टेक महिंद्रा और एमसीएक्स इंडिया में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। कैपिटल मार्केट का 17 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले सुदीप शाह का मानना है कि सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम आधारित इंडीकेटर टेक महिंद्रा में तेजी के साफ संकेत दे रहे हैं। जबकि एमसीएक्स इंडिया के लिए आरएसआई इंडीकेटर , रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक सुपर तेजी वाले जोन में शिफ्ट हो गया है।
