Get App

Stocks of the week : इस हफ्ते करनी है छप्पर फाड़ कमाई तो सुदीप शाह के पसंदीदा इन शेयरों पर लगाएं दांव

Multibagger stocks : एमसीएक्स इंडिया पर बात करते हुए सुदीप में कहा कि स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ डेली स्केल पर कंसेलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। डेली आरएसआई ने 60 के स्तर के पास सपोर्ट लिया है और वहां से वापसी की है। टेक महिंद्रा पर उन्होंने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 1:31 PM
Stocks of the week : इस हफ्ते करनी है छप्पर फाड़ कमाई तो सुदीप शाह के पसंदीदा इन शेयरों पर लगाएं दांव
सुदीप ने कहा कि टेक्निकल नजरिए से बिरलासॉफ्ट भारी गिरावट के संकेत दे रहा है क्योंकि यह अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है

Multibagger Picks : एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह का मानना है कि इस हफ्ते टेक महिंद्रा और एमसीएक्स इंडिया में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। कैपिटल मार्केट का 17 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले सुदीप शाह का मानना है कि सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम आधारित इंडीकेटर टेक महिंद्रा में तेजी के साफ संकेत दे रहे हैं। जबकि एमसीएक्स इंडिया के लिए आरएसआई इंडीकेटर , रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक सुपर तेजी वाले जोन में शिफ्ट हो गया है।

टेक महिंद्रा

सुदीप शाह में कहा कि टेक महिंद्रा और एमसीएक्स इंडिया चार्ट पर बहुत अच्छे दिख रहे हैं। टेक महिंद्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। चूंकि स्टॉक अब तक के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है, इसलिए सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडीकेटर स्टॉक में जोरदार तेजी के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में इस स्टॉक में सुदीप की 1,530 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 1,590-1,580 रुपये के स्तर के आसपास निवेश शुरू करने की सलाह। उनका कहना है कि इस हफ्ते ये स्टॉक 1,670 रुपये और उसके बाद शॉर्ट टर्म में 1,720 रुपये का स्तर छूता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें