Get App

Brokerage Radar: रिलायंस से लेकर पेटीएम तक, ये 10 शेयर दिला सकते हैं दमदार मुनाफा, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 10 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर पेटीएम, जोमैटो, डिक्सन टेक, PNB हाउसिंग, KEI इंडस्ट्रीज,इंडिया मार्ट और डालमिया भारत जैसे शेयर हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 10:41 AM
Brokerage Radar: रिलायंस से लेकर पेटीएम तक, ये 10 शेयर दिला सकते हैं दमदार मुनाफा, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: सिटी ने पेटीएम के शेयर को 1000 के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 10 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर पेटीएम, जोमैटो, डिक्सन टेक, PNB हाउसिंग, KEI इंडस्ट्रीज,इंडिया मार्ट और डालमिया भारत जैसे शेयर हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 1606 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस अब पुराने एनर्जी मॉडल से न्यू एनर्जी और रिटेल से जनरल AI पर केंद्रित होगा। नई एनर्जी अगले दो सालों में कंपनी के जनरल AI इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करेगी। रिफाइनिंग और रिटेल में मांग में सुधार देखने को मिला।

2. आईसीआईसीआई प्रू लाइफ (ICICI Pru Life)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस 825 रुपये से घटाकर 780 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही (Q3) में APE और VNB में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई। कंपनी 15-17% VNB ग्रोथ दे सकती है। हालांकि लिंक्ड उत्पादों पर निर्भरता एक प्रमुख चिंता बनी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें