Get App

Stocks On Broker's Radar: एसबीआई, विशाल मेगा मार्ट, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks On Broker's Radar : SBI पर जेफरीज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने एसबीआई पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 960 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अभी ग्रोथ में नरमी दिख रही है। लेकिन Q2/Q3 से ग्रोथ में रफ्तार संभव है। रेट कट के बावजूद 1% ROA बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 12:07 PM
Stocks On Broker's Radar: एसबीआई, विशाल मेगा मार्ट, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Stocks On Broker's Radar : Eicher Motors पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5300 रुपये से बढ़ाकर 5600 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एसबीआई, विशाल मेगा मार्ट, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों पर दांव लगाया है। एसबीआई पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि अभी ग्रोथ में नरमी, Q2/Q3 से ग्रोथ में रफ्तार संभव है। वहीं विशाल मेगा मार्ट पर एचएसबीसी ने कहा कि डायवर्सिफाइड मिक्स, छोटे शहरों में मौजूदगी से मजबूत मॉडल नजर आ रही है। आयशर मोटर्स पर एचएसबीसी ने कहा कि कम सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट से RE ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। ब्रोकरेज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

HSBC ON VISHAL MEGA MART

एचएसबीसी ने विशाल मेगा मार्ट पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि बेहतर मॉडल के चलते स्टोर से 40%+ RoCE संभव है। इसमें डायवर्सिफाइड मिक्स, छोटे शहरों में मौजूदगी से इसमें मजबूत मॉडल दिख रहा है। इसका लक्ष्य 65x के P/E रेश्यो पर आधारित है। ब्रोकरेज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 138 रुपये तय किया है।

JEFFERIES ON SBI

जेफरीज ने सबसे बड़े सरकारी बैंक के शेयर में बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने एसबीआई पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 960 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अभी ग्रोथ में नरमी दिख रही है। लेकिन Q2/Q3 से ग्रोथ में रफ्तार संभव है। रेट कट के बावजूद 1% ROA बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है। क्रेडिट ग्रोथ 12% और डिपॉजडिट ग्रोथ 10% संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें