Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एसबीआई, विशाल मेगा मार्ट, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों पर दांव लगाया है। एसबीआई पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि अभी ग्रोथ में नरमी, Q2/Q3 से ग्रोथ में रफ्तार संभव है। वहीं विशाल मेगा मार्ट पर एचएसबीसी ने कहा कि डायवर्सिफाइड मिक्स, छोटे शहरों में मौजूदगी से मजबूत मॉडल नजर आ रही है। आयशर मोटर्स पर एचएसबीसी ने कहा कि कम सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट से RE ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। ब्रोकरेज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।