Get App

नए साल में अगर मुनाफा बनाना है तो इन 17 शेयरों को चुनिए, मनीकंट्रोल प्रो ने बनाई है ये खास लिस्ट

साल 2024 शेयरों के निवेशकों के लिए काफी अहम होगा। अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक सहित दुनिया के कई केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में कमी का ऐलान कर सकते हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन में स्लोडाउन है। जियोपॉलिटिकल टेशंन जारी है। इस बीच मनीकंट्रोल ने 17 स्टॉक्स का पोर्टफोलियो तैयार किया है, जो साल 2024 में निवेशकों को मालामाल कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 3:56 PM
नए साल में अगर मुनाफा बनाना है तो इन 17 शेयरों को चुनिए, मनीकंट्रोल प्रो ने बनाई है ये खास लिस्ट
मनीकंट्रोल के 2023 के पोर्टफोलियो ने निवेशकों को एक साल में शानदार रिटर्न दिया है।

स्टॉक मार्केट 2023 को अलविदा करने जा रहा है। लंबे समय तक इनवेस्टर्स को साल 2023 याद रहेगा। उतार-चढ़ाव के बीच स्टॉक मार्केट शानदार रिटर्न के साथ यह साल खत्म करने जा रहा है। साल 2024 शेयरों के निवेशकों के लिए काफी अहम होगा। अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक सहित दुनिया के कई केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में कमी का ऐलान कर सकते हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन में स्लोडाउन है। जियोपॉलिटिकल टेशंन जारी है। इस बीच मनीकंट्रोल ने 17 स्टॉक्स का पोर्टफोलियो तैयार किया है, जो साल 2024 में निवेशकों को मालामाल कर सकता है। मनीकंट्रोल के 2023 के पोर्टफोलियो ने निवेशकों को एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। मनीकंट्रोल ने 2024 पोर्टफोलियो खास तौर पर अपने रीडर्स के लिए तैयार किया है।

2024 पोर्टफोलियो में कई सेक्टर के स्टॉक्स

मनीकंट्रोल के 2024 के पोर्टफोलियो को मनीकंट्रोल प्रो की रिसर्च टीम ने कई दिन और घंटों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। इस पोर्टफोलियो में इकोनॉमी के कई सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। इनमें Ami Organics, Bharat Dynamics, Cera Sanitaryware, Crompton Consumer, Eicher Motors, eMudhra, Faze Three, Gail, Lemon Tree Hotels, MAS Financial, SBI आदि शामिल हैं। इन शेयरों के एक साल में अच्छा रिटर्न देने की उम्मीद है।

सेक्टर की मार्केट लीडर्स हैं ये कंपनियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें