Marathon Trends Advisory के सीईओ अतुल सूरी का कहना है कि बाजार में एक बार स्थिरता आ जाने पर ऑटो, ऑटो एंसिलरी, इंफ्रा स्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर में पॉजिटिव सरप्राइस देखने को मिल सकता हैं। CNBC TV18 से 21 जून को हुई अपनी बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बाजार का करेक्शन इस समय काफी दिलचस्प मोड़ पर है। मेरा विश्वास है कि ऐसे स्टॉक जो इस गिरते बाजार में कम गिरे हैं वो अगले बुल मार्केट के लीडर साबित होंगे। मेरी यह बात ऑटो, ऑटो एंसिलरी , इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी शेयरों के लिए भी उतनी ही सही है जितनी पूरे बाजार के लिए।
