Get App

इस गिरते बाजार में भी मजबूती दिखाने वाले शेयर बनेंगे अगले बुल रन के लीडर : अतुल सूरी

अतुल सुरी ने कहा कि भारत की इकोनॉमी तुलनात्मक रुप से काफी मजबूत नजर आ रही है। एक बार स्थितियां सामान्य होने पर हमें तेजी से ग्रोथ आती नजर आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2022 पर 3:39 PM
इस गिरते बाजार में भी मजबूती दिखाने वाले शेयर बनेंगे अगले बुल रन के लीडर :  अतुल सूरी
अतुल सुरी का मानना है कि आगे इंफ्रा और रियल एस्टेट सेक्टर भी काफी अच्छा प्रदर्शन करता नजर आएगा।

Marathon Trends Advisory के सीईओ अतुल सूरी का कहना है कि बाजार में एक बार स्थिरता आ जाने पर ऑटो, ऑटो एंसिलरी, इंफ्रा स्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर में पॉजिटिव सरप्राइस देखने को मिल सकता हैं। CNBC TV18 से 21 जून को हुई अपनी बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बाजार का करेक्शन इस समय काफी दिलचस्प मोड़ पर है। मेरा विश्वास है कि ऐसे स्टॉक जो इस गिरते बाजार में कम गिरे हैं वो अगले बुल मार्केट के लीडर साबित होंगे। मेरी यह बात ऑटो, ऑटो एंसिलरी , इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी शेयरों के लिए भी उतनी ही सही है जितनी पूरे बाजार के लिए।

अतुल सुरी को उम्मीद है कि ऑटो स्टॉक आगे मजबूत प्रदर्शन करते नजर आएंगे। यह सेक्टर काफी लंबे समय से अंडरपरफॉर्मर रहा है लेकिन हाल के दिनों में इस सेक्टर में मजबूती देखने को मिली है। करेक्शन के इस दौर में भी ऑटो स्टॉक पिछले 6-9 महीनों के दौरान मजबूती से डटे हुए हैं। अब आगे एक बार बाजार के पटरी पर लौटने पर ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयर जोरदार तेजी दिखाते नजर आएंगे।

अतुल सूरी का कहना है कि Tata Motors और Ashok Leyland जैसे दिग्गज ऑटो शेयरों के साथ ही ऑटो कलपुर्जे बनाने वाले कई ऐसे स्टॉक है जिनमें हमें आगे जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें