Get App

Stocks To Buy: दमदार हैं ये 7 PSU स्टॉक्स, अभी निवेश पर मिलेगा 54% तक रिटर्न

Stocks To Buy: पीएसई स्टॉक्स में पिछले कुछ महीने से बिकवाली का काफी तेज दबाव दिखा। इस गिरावट को एक्सपर्ट्स निवेश के मौके के तौर पर देख रहे हैं और यहां 7 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और अपने पोर्टफोलियो से मिलान करें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 12:48 PM
Stocks To Buy: दमदार हैं ये 7 PSU स्टॉक्स, अभी निवेश पर मिलेगा 54% तक रिटर्न
Stocks To Buy: निफ्टी का पीएसई इंडेक्स यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स पिछले साल अगस्त 2024 के रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक टूट चुका है। एक बार तो यह रिकॉर्ड हाई से 30 फीसदी से अधिक टूट गया था।

Stocks To Buy: निफ्टी का पीएसई इंडेक्स यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स पिछले साल अगस्त 2024 के रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक टूट चुका है। एक बार तो यह रिकॉर्ड हाई से 30 फीसदी से अधिक टूट गया था। इस गिरावट को एक्सपर्ट्स निवेश के मौके के तौर पर देख रहे हैं और यहां 7 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और अपने पोर्टफोलियो से मिलान करें।

Oil India

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के चलते ऑयल इंडिया को हाल ही में झटका लगा था। फिलहाल इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 51 फीसदी नीचे हैं। हालांकि आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 19 एनालिस्ट्स में से 15 ने खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इंवेस्टेत ने इसे सबसे अधिक 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो इसके रिकॉर्ड हाई 767.30 (बीएसई पर 30 अगस्त 2024 को इंट्रा-डे में) से हल्का सा ही नीचे है।

REC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें