Stocks To Buy: निफ्टी का पीएसई इंडेक्स यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स पिछले साल अगस्त 2024 के रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक टूट चुका है। एक बार तो यह रिकॉर्ड हाई से 30 फीसदी से अधिक टूट गया था। इस गिरावट को एक्सपर्ट्स निवेश के मौके के तौर पर देख रहे हैं और यहां 7 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और अपने पोर्टफोलियो से मिलान करें।
