Get App

2025 में खूब दौड़ेंगे ये 8 स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी दांव लगाने की सलाह, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Stocks to BUY: नए साल में निवेशकों की निगाहें उन स्टॉक्स पर हैं, जिनमें 2025 में बेहतर रिटर्न की संभावना जताई जा रही है। एनालिस्ट्स ने ऐसे शेयरों की एक सूची तैयार की है, जिनमें दांव लगाने पर निवेशकों को इस साल 25 से 40% तक का रिटर्न मिल सकता हैं। ये स्टॉक्स अपनी मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ संभावनाओं के कारण ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए हैं।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 9:22 PM
2025 में खूब दौड़ेंगे ये 8 स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी दांव लगाने की सलाह, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stocks to BUY: बजाज ब्रोकिंग ने इस शेयर को 670 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Stocks to BUY: नए साल में निवेशकों की निगाहें उन स्टॉक्स पर हैं, जिनमें 2025 में बेहतर रिटर्न की संभावना जताई जा रही है। एनालिस्ट्स ने ऐसे शेयरों की एक सूची तैयार की है, जिनमें दांव लगाने पर निवेशकों को इस साल 25 से 40% तक का रिटर्न मिल सकता हैं। ये स्टॉक्स अपनी मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ संभावनाओं के कारण ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए हैं।

1. चोलामंडलम इनवेस्टमेंट (Cholamandalam Investment)

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि चोलामंडलम साल 2025 के टॉप गेनर्स शेयरों में से एक रहने वाला है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,675 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 41% की संभावित तेजी संकेत देता है। 2024 में स्टॉक में 6% की गिरावट आई थी।

2. प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates)

इस शेयर ने साल 2024 में करीब 44 फीसदी का रिटर्न दिया और यह निफ्टी रियल्टी इंडेक्स के टॉप गेनर्स शेयरों में से एक रहा। एक्सिस सिक्योरिटीज को स्टॉक में आगे और तेजी की उम्मीद है क्योंकि इसका 2,195 रुपये का टारगेट प्राइस मौजूदा स्तरों से 30% की संभावित तेजी को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें