Get App

Stock Tips: गिरते मार्केट में इन 5 मिडकैप शेयरों पर लगाएं दांव, होगा अच्छा मुनाफा

गुजरे सप्ताह में शेयर बाजार 2.5 प्रतिशत टूटे। हालांकि शुक्रवार 27 अक्टूबर को बाजार में सुधार देखा गया और बीएसई सेंसेक्स 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 63,782.80 पर और एनएसई निफ्टी 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,047.25 पर बंद हुए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। लेकिन क्या निवेशक इस उतार-चढ़ाव के बीच भी बाजार से मुनाफा कमा सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2023 पर 9:45 AM
Stock Tips: गिरते मार्केट में इन 5 मिडकैप शेयरों पर लगाएं दांव, होगा अच्छा मुनाफा
इन सभी स्टॉक्स में 18-20 महीनों की अवधि में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना दिखती है।

पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजारों में मंदी छाई हुई थी। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने और हमास और इजराइल के बीच चल रहे तनाव के कारण शेयर बाजार में निवेश को लेकर निवेशकों में डर था। गुजरे सप्ताह में शेयर बाजार 2.5 प्रतिशत टूटे। हालांकि शुक्रवार 27 अक्टूबर को बाजार में सुधार देखा गया और बीएसई सेंसेक्स 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 63,782.80 पर और एनएसई निफ्टी 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,047.25 पर बंद हुए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। लेकिन क्या निवेशक इस उतार-चढ़ाव के बीच भी बाजार से मुनाफा कमा सकते हैं? जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने मिडकैप सेक्टर के ऐसे 5 स्टॉक्स सुझाए हैं, जिन पर आप दांव लगा कर भविष्य में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। शाह को इन सभी स्टॉक्स में 18-20 महीनों की अवधि में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना दिखती है। आइए जानते हैं कौन से हैं ये 5 स्टॉक...

1. Indian Hotels | CMP: Rs 376

टाटा समूह की इस होटल कंपनी को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बेस्ट माना जाता है। इसने वित्त वर्ष 2023-24 की अच्छी शुरुआत की और रेवेन्यु दहाई अंकों में बढ़ा। सितंबर 2023 में, IHCL ने अपना सबसे अच्छा कारोबार दर्ज किया क्योंकि G20 शिखर सम्मेलन के कारण रूम्स की जमकर बुकिंग हुई। आगे आगामी शादी और छुट्टियों के सीजन में रूम्स की मांग हाई रहेगी, ऑक्यूपेंसी रेशियो में और सुधार होगा और हर एवरेज रूम के लिए रेवेन्यु उच्च स्तर पर रहेगा।

उपभोक्ताओं की यात्रा की आदतों में बदलाव, व्यावसायिक यात्रा में सुधार और विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी सुधार से आईएचसीएल की स्थिति मजबूत रहेगी। इससे रेवेन्यु और प्रॉफिटेबिलिटी में और वृद्धि होगी। चूंकि केवल 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक 8 प्रतिशत गिर गया है, ऐसे में मानना यह है कि यह किसी के भी पोर्टफोलियो के लिए एक आकर्षक एडिशन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें