Get App

Bajaj की कंपनी पर फिदा जेफरीज, शेयरों पर लगाया दांव, आपके पास है?

Bajaj Group Stocks: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज ग्रुप के इस कंपनी के शेयरों की कवरेज शुरू कर दी है। जेफरीज को इसमें धमाकेदार तेजी की गुंजाइश दिख रही है। चेक करें कि कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और जेफरीज इसे लेकर इतना बुलिश क्यों है और ओवरऑल ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 3:57 PM
Bajaj की कंपनी पर फिदा जेफरीज, शेयरों पर लगाया दांव, आपके पास है?
Bajaj Finserv Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज फिनसर्व के शेयरों की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

Bajaj Finserv Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज फिनसर्व के शेयरों की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज के इस बुलिश रुझान पर आज इसके शेयरों पर निवेशक टूट पड़े जिससे भाव उछल पड़े। बजाज फिनसर्व के शेयर जेफरीज के पॉजिटिव रुझान पर 2% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.12% की बढ़त के साथ ₹1979.45 के भाव पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 2.11% उछलकर ₹1998.75 के भाव तक पहुंच गया था।

Bajaj Finserv में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज फिनसर्व की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म ने ₹2420 फिक्स किया है जो अभी जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है, उससे भी 13.38% अपसाइड है। 24 अप्रैल 2025 को इसके शेयर एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹2134.45 पर पहुंचे थे। इस हाई पर यह पिछले साल 24 दिसंबर 2024 को एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर ₹1555.25 से चार महीने में 37.24% उछलकर पहुंचा था। इसे कवर करने वाले 15 एनालिस्ट्स में नौ ने इसे खरीदारी, चार ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।

Jefferies क्यों फिदा है Bajaj Finserv पर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें