Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म Jefferies को उम्मीद है कि बाजार में जल्द ही एक शॉर्ट-टर्म बाउंसबैक देखने को मिलेगा। इसी उम्मीद के साथ, ब्रोकरेज ने तीन ऐसे शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, जो इस समय अपने ऑलटाइम हाई से 20% से लेकर 45% तक गिर चुके हैं। Jefferies का कहना है कि इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हैं और हालिया गिरावट के बाद यह अच्छे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में इनमें अब लॉन्ग-टर्म पोजिशन के लिए एंट्री ली जा सकती है।
