Get App

Stocks to Buy: ऑलटाइम हाई से 45% तक गिरे ये 3 शेयर, अब जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म Jefferies को उम्मीद है कि बाजार में जल्द ही एक शॉर्ट-टर्म बाउंसबैक देखने को मिलेगा। इसी उम्मीद के साथ, ब्रोकरेज ने तीन ऐसे शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, जो इस समय अपने ऑलटाइम हाई से 20% से लेकर 45% तक गिर चुके हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 6:17 PM
Stocks to Buy: ऑलटाइम हाई से 45% तक गिरे ये 3 शेयर, अब जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह
Stocks to Buy: जेफरीज की लिस्ट में श्रीराम फाइनेंस, केफिन टेक और 360 वन वाम शामिल हैं

Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म Jefferies को उम्मीद है कि बाजार में जल्द ही एक शॉर्ट-टर्म बाउंसबैक देखने को मिलेगा। इसी उम्मीद के साथ, ब्रोकरेज ने तीन ऐसे शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, जो इस समय अपने ऑलटाइम हाई से 20% से लेकर 45% तक गिर चुके हैं। Jefferies का कहना है कि इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हैं और हालिया गिरावट के बाद यह अच्छे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में इनमें अब लॉन्ग-टर्म पोजिशन के लिए एंट्री ली जा सकती है।

1. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

इस लिस्ट में पहला शेयर है श्रीराम फाइनेंस। यह शेयर इस समय अपने ऑलटाइम हाई से करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है। जेफरीज ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 710 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 22 फीसदी तेजी के अनुमान को दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कमजोर कमर्शियल व्हीकल (CV) में कमजोरी और एसेट क्वालिटी को लेकर बढ़ते जोखिम के चलते हाल ही में श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

जेफरीज का मानना है कि श्रीराम फाइनेंस के एक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में FY25-FY27 के दौरान 17% CAGR की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। साथ ही इसके ग्रॉस NPA में आगे कोई बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। जेफरीज ने कहा कि ऐसे में हालिया करेक्शन के बाद अब इस स्टॉक का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें