Get App

Stocks To Buy: 57% चढ़ेगा शेयर, इस रियल एस्टेट स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल तगड़ा बुलिश, आपके पास है?

Real Estate Stock: इस दिग्गज रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक अगर आपके पोर्टफोलियो में है तो इसे होल्ड कर सकते हैं क्योंकि इस पर मोतीलाल ओसवाल का बुलिश रुझान बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 57% से भी ऊपर चढ़ सकता है। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से और जानिए कि मोतीलाल ओसवाल बुलिश क्यों है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:21 AM
Stocks To Buy: 57% चढ़ेगा शेयर, इस रियल एस्टेट स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल तगड़ा बुलिश, आपके पास है?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Lodha Developers ने ऑपरेटिंग लेवल के अहम मोर्चों पर स्थायी परफॉरमेंस दिखाया है और अब सेक्टर की मजबूत ग्रोथ और कंसालिडेशन के मौकों को भुनाने के लिए यह पूरी तरह तैयार है।

Lodha Developers Share Price: दिग्गज रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स के शेयरों में आज सुस्त रुझान दिखा। हालांकि इस सुस्ती को खरीदारी के बेहतरीन मौके के तौर पर देख सकते हैं क्योंकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 57% से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने 19 नवंबर को अपने नोट में इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.64% की बढ़त के साथ ₹1199.30 पर है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदारी, 1 ने सेल और 2 ने होल्ड रेटिंग दी है।

Lodha Developers पर Motilal Oswal क्यों है बुलिश?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लोढ़ा डेवलपर्स ने ऑपरेटिंग लेवल के अहम मोर्चों पर स्थायी परफॉरमेंस दिखाया है और अब सेक्टर की मजबूत ग्रोथ और कंसालिडेशन के मौकों को भुनाने के लिए यह पूरी तरह तैयार है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि लोढ़ा डेवलपर्स का कारोबार ऑपरेटिंग लेवल आगे भी मजबूत बना रहेगा। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि हेल्दी कलेक्शन और वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही के आखिरी में 0.25x नेट डेट पोजिशन के दम पर लोढ़ा डेवलपर्स की प्री-सेल्स 22% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ सकती है।

कंपनी का पुणे बिजनेस आगे बढ़ रहा है और इसकी सेल्स में सालाना 40% की ग्रोथ का अनुमान है। कंपनी ने बेंगलुरु में पायलट फेज पूरा कर लिया है और अब ग्रोथ स्टेज में पहुंच चुकी है और इस दशक के आखिरी तक इसकी योजना 12% मार्केट शेयर हासिल करने की है। इसके अलावा कंपनी दिल्ली-एनसीआर में भी पायलट फेज शुरू कर रही है। कंपनी अपनी रेंटल इनकम को बढ़ाने के लिए कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें