Lodha Developers Share Price: दिग्गज रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स के शेयरों में आज सुस्त रुझान दिखा। हालांकि इस सुस्ती को खरीदारी के बेहतरीन मौके के तौर पर देख सकते हैं क्योंकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 57% से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने 19 नवंबर को अपने नोट में इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.64% की बढ़त के साथ ₹1199.30 पर है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदारी, 1 ने सेल और 2 ने होल्ड रेटिंग दी है।
