Get App

Stocks To Buy: 35% तक चढ़ सकता है इस रियल एस्टेट कंपनी का शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

Phoenix Mills Shares: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी फीनिक्स मिल्स के शेयरों में आज 2 सितंबर को 4% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आई है। मोतीलाल ओसवाल ने फीनिक्स मिल्स के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 24% बढ़ाकर 2,044 रुपये प्रति शेयर कर दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 10:17 AM
Stocks To Buy: 35% तक चढ़ सकता है इस रियल एस्टेट कंपनी का शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव
Stocks To Buy: कंपनी वित्त वर्ष 30 तक अपने पोर्टफोलियो को दोगुना से भी अधिक करने के लिए तैयार है

Phoenix Mills Shares: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी फीनिक्स मिल्स के शेयरों में आज 2 सितंबर को 4% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आई है। मोतीलाल ओसवाल ने फीनिक्स मिल्स के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 24% बढ़ाकर 2,044 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव 1,517 रुपये से लगभग 35% की तेजी की संभावना दिखाता है।

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि नए मॉल शुरू होने से कंपनी की ग्रोथ को FY27 के बाद भी रफ्तार मिलेगी। मोतीलाल ओसवाल का मानना ​​है कि नए मॉल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं फीनिक्स मिल्स पुराने मॉल्स में भी कंजम्पशन को बढ़ाने के लिए नई रणनीतियां लागू कर रही है। सके साथ ही ट्रेडिंग ऑक्युपेंसी में बढ़ोतरी कंपनी को कंजम्पशन ग्रोथ बनाए रखने में मदद करेगी।

कंपनी ने हाल ही में Island Star Mall Developers में बची हुई 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जिससे इसकी हाई-क्वालिटी रिटेल एसेट पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है।

रिटेल रेंटल आय में 21% CAGR की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें