Get App

Shyam Metalics के शेयरों में आ सकती है 60% की तेजी, ब्रोकरेज ने दिया ₹1,200 का टारगेट, 6% उछला भाव

Stocks to Buy: UBS ने श्याम मेटालिक्स के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' के साथ कवर करना शुरू किया है। UBS का मानना है कि यह कंपनी हाई ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते पर है, जिससे इसका शेयर 1,200 रुपये तक जा सकता है। यह कंपनी के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से करीब 58 फीसदी तेजी आने का अनुमान जताता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 11:41 PM
Shyam Metalics के शेयरों में आ सकती है 60% की तेजी, ब्रोकरेज ने दिया ₹1,200 का टारगेट, 6% उछला भाव
Stocks to Buy: श्याम मेटालिक्स के शेयरों में बुधवार 22 अगस्त को 6% से अधिक की तेजी आई

Stocks to Buy: श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy) का शेयर करीब मौजूदा स्तर से करीब 60 फीसदी की कमाई करा सकता है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। UBS ने श्याम मेटालिक्स के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' के साथ कवर करना शुरू किया है। UBS का मानना है कि यह कंपनी हाई ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते पर है, जिससे इसका शेयर 1,200 रुपये तक जा सकता है। यह कंपनी के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से करीब 58 फीसदी तेजी आने का अनुमान जताता है।

इस रिपोर्ट के बाद श्याम मेटालिक्स के शेयरों में आज 22 अगस्त को तगड़ी तेजी आई। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 6.30 फीसदी तक उछलकर 811.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

UBS ने कहा कि श्याम मेटालिक्स के मैनेजमेंट ने बिजनेस को डायवर्सिफाई करने और वैल्यू चेन को ऊपर बढ़ाने के लिए जो रणनीति अपनाई है, उसका इसे आगे चलकर फायदा मिल सकता है। इसके अलावा बैकवर्ड इंटीग्रेशन से कंपनी की एफिशियंसी में सुधार हो सकता है।

UBS ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में एल्यूमिनियम और स्टेनलेस स्टील बिजनेस में कदम रखा है, जो इसकी एग्जिक्यूशन क्षमता को साफ तरीके से दिखा रही है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 और 2026 में आगे जो नए प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे, उससे कंपनी की अर्निंग ग्रोथ में इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने मुनाफे से जुड़े जोखिमों को डायवर्सिफिकेशन के जरिए कम कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें