Stocks to Buy: श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy) का शेयर करीब मौजूदा स्तर से करीब 60 फीसदी की कमाई करा सकता है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। UBS ने श्याम मेटालिक्स के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' के साथ कवर करना शुरू किया है। UBS का मानना है कि यह कंपनी हाई ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते पर है, जिससे इसका शेयर 1,200 रुपये तक जा सकता है। यह कंपनी के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से करीब 58 फीसदी तेजी आने का अनुमान जताता है।
