Stocks to Invest: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते शुक्रवार को निफ्टी 50 में 86.50 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 23,440 के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में बाजार करीब 2.5 फीसदी टूट चुका है। ऐसे में लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों के लिए बेहतर शेयरों का चुनाव करना मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप जनवरी महीने में निवेश के लिए बेहतर स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। मिराए एसेट कैपिटल मार्केट्स के एक्सपर्ट्स ने 8 ऐसे स्टॉक्स सुझाए हैं, जिनमें आप मौजूदा महीने में दांव लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
