Get App

Stocks to Watch: बुधवार 13 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार 13 अगस्त को बाजार में सुजलॉन एनर्जी, Nykaa, RCF, वोडाफोन आइडिया समेत 12 बड़े स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इसकी वजह तिमाही नतीजे, मुनाफा-रेवेन्यू में बदलाव और अहम बिजनेस डील्स हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 8:44 PM
Stocks to Watch: बुधवार 13 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
NSDL का जून तिमाही का मुनाफा 77.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये हो गया।

Stocks to Watch: बुधवार, 13 अगस्त को शेयर बाजार में 12 बड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन कंपनियों के तिमाही नतीजे, प्रॉफिट-रेवेन्यू में बदलाव और अहम बिजनेस डील्स बाजार में हलचल ला सकते हैं। इनमें सुजलॉन एनर्जी, Nykaa, RCF, वोडाफोन आइडिया जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं उन सभी स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Suzlon Energy

सुजलॉन एनर्जी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 302 करोड़ रुपये से बढ़कर 324 करोड़ रुपये हो गया। कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2,021 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBITDA 368.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 18.2% से बढ़कर 19.1% पर पहुंचा।

Nykaa

सब समाचार

+ और भी पढ़ें