Get App

Stocks to Watch: गुरुवार 14 अगस्त को इन 13 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार 14 अगस्त को बाजार में BPCL, Vishal Mega Mart, IRCTC समेत 13 स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इसकी वजह तिमाही नतीजे और अहम बिजनेस अपडेट हैं। चेक करें लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 8:29 PM
Stocks to Watch: गुरुवार 14 अगस्त को इन 13 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
विशाल मेगा मार्ट का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 37.3% बढ़कर ₹206 करोड़ हो गया।

Stocks to Watch: गुरुवार, 14 अगस्त को शेयर बाजार में 13 बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी, जिनके ताजा नतीजे और डील्स से हलचल बढ़ सकती है। इसमें BPCL, Vishal Mega Mart से लेकर IRCTC तक शामिल हैं। कई कंपनियों ने तिमाही मुनाफे में मजबूत बढ़त दिखाई है, जबकि कुछ को दबाव का सामना करना पड़ा है।

BPCL

सरकारी तेल कंपनी BPCL काजून तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 103.11 % बढ़कर ₹6,124 करोड़ हो गया। इस बढ़ोतरी की वजह कच्चे तेल (Crude Oil) का कम दाम रहा। रेवेन्यू 1.2% बढ़कर ₹1.13 लाख करोड़ रहा। मार्जिन 7% से बढ़कर 8.6% हो गया।

Vishal Mega Mart

सब समाचार

+ और भी पढ़ें