Get App

Stocks to Watch: सोमवार 15 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार 15 दिसंबर को 13 बड़ी कंपनियों के शेयरों में बड़ा एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों अपने बिजनेस से जुड़े अहम अपडेट साझा किए हैं। इससे उनके स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 14, 2025 पर 2:44 PM
Stocks to Watch: सोमवार 15 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
KEC International ने बताया कि उसे भारत में Transmission & Distribution (T&D) बिजनेस के लिए कुल ₹1,150 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं।

Stocks to Focus: सोमवार 15 दिसंबर को बाजार की नजर कई बड़ी कंपनियों पर रहेगी। इन कंपनियों ने ऑर्डर बुक बढ़ने से लेकर USFDA निरीक्षण, QIP फंडिंग, मर्जर और JV तक कई अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इनमें फार्मा, डिफेंस, फिनटेक और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर तक की कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कि सोमवार के कारोबारी सत्र में किन स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है।

Wipro

दिग्गज आईटी कंपनी ने कहा है कि उसने Google Cloud के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। इसके तहत Wipro अब अपने ग्लोबल ऑपरेशंस में Gemini Enterprise अपना रही है। इसका मकसद प्रोडक्टविटी बढ़ाना और प्रमुख कॉर्पोरेट फंक्शंस में AI-बेस्ड वर्कफ्लो शामिल करना है।

Bharat Electronics

सब समाचार

+ और भी पढ़ें